APPLE SERVER HACKED BY 16 YEARS OLD BOY
Hacked applle server is not a easy task for professional engineer but 16 years old boy do it .make this possible In india 16 years old student are in 10 class doing studies
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आस्ट्रेलिया के एक 16 साल के बच्चे ने एप्पल के सर्वर को हैक किया था। हैकिंग के दौरान अपनी पहचान छिपाने के लिए उसने वीपीएन का इस्तेमाल किया। हालांकि एप्पल ने उसके लैपटॉप के सीरियल नंबर की पहचान कर ली है। इसके बाद पुलिस ने एप्पल के दो लैपटॉप, हार्ड ड्राइव और मोबाइल बरामद किए हैं। नाबालिग होने के कारण बच्चे के नाम
को उजागर नहीं किया जा रहा है।
यहां गौर करने वाली बात यह है कि बच्चे ने सर्वर से डाटा चोरी करने के बाद फाइल को हैक, हैक, हैक नाम से सर्वर पर एक फोल्डर भी बनाया और डाटा को रीस्टोर भी कर दिया। हैक करने के बाद उसने कुछ कीज भी निकाले और यूजर्स का लॉगिन व पासवर्ड भी देखे। हलांकि अभी यह साफ नहीं है कि उसने किस-किस प्रकार के डाटा चारी किए।
बच्चे ने सर्वर को हैक करके स्क्रीनशॉट को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप पर शेयर भी किया है। वहीं पुलिस ने उस सॉफ्टवेयर का भी पता लगा लिया है जिसके जरिए उसने एप्पल के सर्वर को हैक किया है।
वहीं बच्चे के वकील ने कहा है कि वह एप्पल का बहुत बड़ा फैन है और कंपनी में काम करना चाहता है। हालांकि एप्पल इस मामले को सनसना बनने देना नहीं चाहता है और अभी तक कोई बयान भी नहीं दिया है। फिलहाल बच्चे को कोर्ट ने दोषी करार दिया है, हालांकि सजा का अभी ऐलान नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में एप्पल दुनिया की पहली एक लाख करोड़ डॉलर (लगभग 68,620 अरब रुपये) की कंपनी बन गई है। अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे आने के बाद कंपनी के शेयर 2.8 फीसदी चढ़कर 207.05 डॉलर पहुंच गए।
0 comments:
Post a Comment